चेयरमैन/अध्यक्ष का संदेश

प्रिय छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण !

आयुर्वेदिक शिक्षा के बढ़ते संस्थागतकरण के साथ, युवा छात्रों में आयुर्वेद की मांग बढ़ रही है। एस० के० मिश्रा अनीता आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के तत्वाधान में यह कॉलेज समाज को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। शैक्षिक क्षेत्र में हमारा ध्यान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और अथक प्रयासों एवं प्रेरणा के साथ सैद्धांतिक ज्ञान, व्यावहारिक कौशल, परम्परागत तकनीकों को विकसित करके युवा मन की छिपी क्षमताओं को उजागर करना है। कॉलेज का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से आयुर्वेदिक शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाना है।

एस० के० मिश्रा अनीता आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, ताजपुर-गड़हा, लालगंज, आज़मगढ़ यह कॉलेज भविष्य में छात्र/छात्राओं का दूरगामी परिणाम होगा और हम दावा करते हैं कि यह उत्तर प्रदेश का नं०-1 मेडिकल कालेज है। यहां औषधियों (जड़ी-बूटियों) का संग्रह एवं विशाल भंडार, उत्तम पठन-पाठन की व्यवस्था, अनुशासनपूर्ण वातावरण है। यहां पर मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने के लिए भारत के विभिन्न प्रदेशों से आये हुए छात्र/छात्राएं, जो इस कॉलेज से BAMS की शिक्षा ग्रहण कर चिकित्स्सा सेवा एवं राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देते हुए अपना उज्जवल भविष्य बनायें। इसी शुभकामनाओं के साथ ........


डॉ० सन्तोष कुमार मिश्रा ‘राजा साहब’
MA, B.Ed. P.hd चेयरमैन/अध्यक्ष
संपर्क: 9956469511

Contact Us
Chat With Us